Shri Dina Nath Agarwal
Founder
ट्रस्ट की उत्पत्ती कैसे हुई
राजेश, सुनीता – कु० राधिका सिंहल मैमोरियल चेरीटेबिल ट्रस्ट का निर्माण का उद्देश्य देश व समाज के निर्धन वर्ग व असहाय, पीड़ित जनों की सेवा करते हुए इन बच्चों की स्मृति को सदैव कायम रखना है । दिनांक 30/8/1991 को देहली से वृन्दावन विहारी जी के दर्शन हेतु आ रहे थे । रास्ते में कोसी के पास ट्रक द्वारा इनकी कार को कुचल देने के कारण यह समस्त परिवार सदैव के लिए इस संसार से चला गया ।
इन्हीं बच्चों की स्मृति में दिनांक 01/11/1991 को इस ट्रस्ट का निर्माण किया गया। जो कि भविष्य में एक मात्र वारिस के रूप में स्थित रह कर सदैव जीव मात्र की सब प्रकार से सेवा करता हुआ उनके नामों को इस जगत में स्मरण कराता रहेगा
ट्रस्ट का प्रथम स्थापना दिवस
ट्रस्ट के प्रथम स्थापना दिवस पर गोविन्द विहार रमणरेती वृन्दावन में 13 अगस्त से 19 अगस्त 1992 में श्रीमद् भगवत ज्ञान यज्ञ का अयोजन किया व महान विद्वानों, संतों व आचार्यों द्वारा प्रवचन भी हुए । इस कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर गुरु शरणानन्द जी, स्वामी वामदेव जी, आचार्य किशोरी रमणाचार्य जी स्वामी हर गोविन्द जी आदि अनेको विद्वान पधारे व सम्मिलित हुए । इसी कार्यक्रम के अर्न्तगत फकीरों व सन्त महात्माओं को अन्न दान दिया गया। व आर्थिक रूप से भी जरूरतमन्दों की सेवा की गयी । इस कार्यक्रमों में देश के सभी क्षेत्रों से व्यक्ति सम्मिलित हुए